जिले के मृगवास इलाके में पहले एक युवक ने लड़की के फोटो डालकर अश्लील कमेंट किए। जब उसके भाई ने पूछा तो गालियां देते हुए चला गया। कुछ देर बाद अपने साथियों को लेकर आया और लड़की के भाई के साथ मारपीट कर दी। चार लोगों ने मिलकर लड़की के भाई को जमकर मारा। पुलिस ने चार युवकों पर FIR दर्ज कर ली है।
मृगवास इलाके के बेहड़ावेह के रहने वाले युवक ने बताया कि शिवम मीना ने अपनी सोशल मीडिया आईडी पर उनकी बहन का फोटो पोस्ट करके अश्लील कमेंट किए। वह इंदौर से वापस अपने घर आया। शिवम मीना से कहा कि उनकी बहन के बारे में अश्लील पोस्ट क्यों की? इसी बात पर शिवम उसे गालियां देते हुए चला गया।
थोड़ी देर बाद मैं अपने घर पहुंचा, तभी शिवम, बबलू, नीतेश और सोनू मीना चारों हाथों में लाठियां लेकर घर के अंदर घुस आए। उन्होंने फिर से गालियां देने शुरू कर दिया। शिवम बोला कि अब बोल क्या कह रहा था। इसके बाद शिवम ने एक लाठी मारी, जो मेरे बांए कंधे पर लगी। सोनू, नीतेश, बबलू ने लात-घूंसों से मारपीट की।
जब बहन बचाने आई तो चारों ने उसके साथ भी मारपीट की। बमुश्किल वह किसी तरह बच पाए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।