सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से मात दी।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी और जीत से दूर रह गई।

अमेलिया केर ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 रन की अहम पारी खेलने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके अलावा ब्रुक हैलीडे ने 38 रन और सूजी बेट्स ने 32 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका का संघर्ष
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही थी। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। लेकिन, वोल्वार्ड्ट के आउट होते ही साउथ अफ्रीकी टीम लगातार विकेट गंवाती रही। वोल्वार्ड्ट ने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए और टीम की टॉप स्कोरर रहीं।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में केर और रोजमेरी मैयर ने 3-3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। ब्रुक हैलीडे, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने नाम एक नया अध्याय जोड़ा।