सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में पोषण आहार सप्ताह का महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास के अधिकारी पूनम सोनी, वरूण दुबे एवं उनके साथीयों ने महाविद्यालय की छात्राओं को सरल रूप में उनके हिमोग्लोबिन की मात्रा में वृद्धि तथा महावारी में रखने वाली सावधानीयों की जानकारी के साथ ही पोषण एवं आहार जो प्रत्येक व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या में जीवन जीने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होने बताया कि हमें प्रत्येक अनाज (जैसे गेहू, चना, मूंग, उडद, जवार, बाजरा इत्यादि) को कब-कब ग्रहण करना चाहिए, जिससे हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल पाए एवं हम स्वस्थ एवं निरोगी रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एस.बी. गोस्वामी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी पी.के खरें, अशोक नेमा, मोनिका सिंह एवं छात्राएं उपस्थित रही।