सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंद्रर सिंह परमार द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित केंद्रीयकृत कंप्यूटर लैब, इंग्लिश लैंग्वेज लैब का लोकार्पण एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, स्व सहायता समूह का उद्घाटन किया गया।
निदेशक मंत्री ने स्व सहायता समूह से एक तुलसी का पौधा भी खरीदा तथा अपने उद्बो धन में कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा अनन्त प्राचीन काल से ही भारत वेदों एवं ज्ञान का भंडार रहा है। भारत के पूर्वज अनपढ नहीं थे वे सभी भारतीय अध्यात्म के प्रकाश से प्राप्त होने वाले ज्ञान से ओतप्रोत थे जिन्होंने हमे व्यवाहारिक तथा संसारिक ज्ञान प्रदान किया। भारत का ज्ञान अमूल्य है जो उससे विश्वगुरू की श्रेणी प्रदान करता है। उन्होंने ऊर्जा के अजय स्रोत पर कायक प्रकाश डाला (हमारी संस्कृति में नदी, वन, पर्यावरण, देवता और देवी के रूप में विराजमान है। इनसे हमने पूजा पद्धति, उपासना पद्धति और सम्मान करना सीखा) जो भारतीय ज्ञान परंपरा की अमूल्य निधि है। पुन इस परंपरा को स्थापित करना है, और देश तथा प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आर्दशों को अपनी पीढी का सौंपना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की जन भागीदारी अध्यक्षा डॉ भारती कुंभारे एवं समिति के सदस्य अंकित गर्ग , सुरेन्द्र विश्वकर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं अधिकाधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।