सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत “एक्सट्रेमोफाइल्स और उनके जैव-अणुओं” (Extremophiles and their Biomolecules) विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 26 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। इसका प्रायोजन भारत सरकार के ए.एन.आर.एफ., सी.एस. आई.आर. एवं बायोटेक्नालाजी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन महाविद्यालय के सभागार में संपन्न होगा।
इस शोध संगोष्ठी का उद्देश्य नवीन शोध और विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है, जिसमें भारत के साथ-साथ यूएसए, अर्जेटिना, ब्राजिल, फिनलैंड, मैक्सिको, साउदी अरेबिया, चीन, तथा एक्वाडोर के प्रख्यात वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विद्वान हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के संयोजक वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष संजय सहाय हैं।
प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव ने कहा, “यह संगोष्ठी विज्ञान के क्षेत्र में एक बील का पत्थर साबित होगी। हम आमंत्रित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को और अधिक विशेष बनाने की आशा करते हैं।”
यह आयोजन न केवल शैक्षणिक समुदाय के लिए, बल्कि विज्ञान में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणादायक मंच प्रदान करेगा। आप सभी पत्रकार बंधु उक्त कार्यशाला का कवरेज करने हेतु सादर आमंत्रित है। कार्यशाला की अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं निदेशक संजय सहाय मो. 9340695710 से संपर्क किया जा सकता है।

#अंतरराष्ट्रीय_संगोष्ठी #नूतन_कॉलेज #एक्सट्रेमोफाइल्स #जैव_अणु #वैज्ञानिक_अनुसंधान #शिक्षा_क्षेत्र