सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला भोपाल और सीहोर का समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का एक दिवसीय नर्सरी प्रशिक्षण कार्यक्रम अहमदपुर रोपणी, वन विभाग भोपाल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिषद के कार्यपालक निदेशक बकुल लाड, एस. सी. जैन से.नि. अधिकारी वन विभाग, संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, राहुल रघुवंशी एसडीओ वन विभाग,जिला समन्वयक कोकिला चतुर्वेदी, पारुल उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यपालक निदेशक बकुल लाड ने नवांकुर संस्थाओं से अपने कार्यक्षेत्र में आदर्श नर्सरी स्थापित करने और नवांकुर वाटिका तैयार करने के लिए सभी को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि हमे पौधरोपण के लिये पर्याप्त पौधे उपलब्ध हो सकें इसके लिए एक अच्छी नर्सरी होना आवश्यक है। नर्सरी स्थापित होने से संस्थाएं इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेंगी। पौधे तैयार करने में हम अपने कार्यक्षेत्र में वृक्षसखी बनाकर समाज के सहयोग से भी यह कार्य कर सकते हैं।श्री राहुल रघुवंशी वन विभाग द्वारा अपने विभाग के माध्यम से स्थापित नर्सरी के विषय में आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। श्री एस. सी.जैन सेवानिवृत अधिकारी वन विभाग द्वारा नर्सरी तैयार करने की आवश्यक विधियों के बारे में जानकारी दी गई। श्री वरुण आचार्य संभाग समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के विषय में प्रकाश डाला। संचालन कोकिला चतुर्वेदी जिला समन्वयक भोपाल एवं आभार पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक सीहोर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा स्थापित रोपणी का भ्रमण भी कराया गया। प्रशिक्षण में भोपाल एवं सीहोर जिले के विकासखंड समन्वयक एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
#भोपाल #सीहोर #नवांकुर_संस्थाएं #नर्सरी_प्रशिक्षण #सामाजिक_विकास #पर्यावरण_संरक्षण #रोजगार_के_अवसर