सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मैच खेले गए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया। इसी के साथ KKR ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत की, वहीं LSG टॉप-4 से बाहर हो गई।

दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। इस जीत से CSK तीसरे नंबर पर पहुंची, वहीं MI 8वें नंबर पर खिसक गई। LSG के निकोलस पूरन सिक्स हिटर में टॉप पर पहुंच गए। पर्पल कैप RR के युजवेंद्र चहल और ऑरेंज कैप RCB के विराट कोहली के पास है।

आज RCB और SRH के बीच मैच खेला जाएगा। इसे जीतकर हैदराबाद टॉप-3 में पहुंच सकती है, वहीं बेंगलुरु के पास भी अपनी स्थिति सुधारने का मौका है।

KKR ने दूसरे नंबर पर मजबूत की स्थिति

कोलकाता ने लखनऊ को अपने होमग्राउंड पर 15.4 ओवर में 8 विकेट से हराया। 5 मैचों में 4 जीत से KKR के 8 पॉइंट्स हो गए, टीम CSK से बेहतर रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर है। उन्हें एकमात्र हार चेन्नई के खिलाफ ही मिली थी। पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है।

लखनऊ की 6 मैचों में तीसरी हार रही। 6 पॉइंट्स और हैदराबाद से खराब रन रेट के कारण टीम 5वें नंबर पर पहुंच गई। गुजरात उनसे भी खराब रन रेट के कारण 6 पॉइंट्स के बावजूद छठे नंबर पर है।

रविवार के दूसरे मैच में CSK ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में 20 रन से हराया। CSK के अब 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार से 8 पॉइंट्स हो गएस हैं। टीम तीसरे नंबर पर है, उनका रन रेट फिलहाल KKR से खराब है, इसलिए कोलकाता आगे है।

MI को 6 मैच में चौथी हार मिली। 20 रन से हार के कारण टीम का रन रेट पंजाब से खराब हो गया, इस वजह से टीम 4 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गई। टीम को 2 जीत दिल्ली और बेंगलुरु के खिलाफ मिली, दोनों टीमें 9वें और 10वें नंबर पर हैं।

आज हैदराबाद के पास टॉप-3 में आने का मौका

17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। हैदराबाद 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार से 6 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 8 पॉइंट्स लेकर CSK से आगे तीसरे नंबर पर आ सकती है। हारने पर टीम टॉप-4 से बाहर भी हो सकती है।

बेंगलुरु कर सकती है दिल्ली को पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 17वां सीजन खराब जा रहा है, टीम को 6 में से एक ही मैच में जीत मिली। 2 पॉइंट्स लेकर टीम 10वें नंबर पर है। SRH को हराने पर टीम 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर पहुंच सकती है। वहीं 100 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर टीम पंजाब और मुंबई को पीछे कर 7वें नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 10वें नंबर पर ही रहेगी।