सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश कला संस्कृति एवं पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही समृद्ध प्रदेश है। इसका इतिहास अपने भीतर अनेक गौरवशाली घटनाओं-परिघटनाओं और भौतिक-सांस्कृतिक नमूनों को समेटे हुए है। प्रदेश के उसी गौरवमय इतिहास से परिचित करवाने हेतु रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मध्यप्रदेश को जानो अभियान की शुरुआत की गई थी।
इसी के अंतर्गत रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की कुलसचिव संगीता जौहरी के निर्देशन में नरसिंहगढ़ के किले का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विश्वविद्यालय की ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं विधि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। भ्रमण के मार्गदर्शक इतिहासकार व कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने किले की वास्तुकला व इतिहास से परिचित कराया। साथ ही नरसिंहगढ़ स्थित जल मंदिर, हनुमान गढ़ी, छोटा महादेव, बड़ा महादेव, इत्यादि ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों का भी भ्रमण करते हुए इनके महत्व से युवाओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर विधि विभाग के डीन निदेशक नीलेश शर्मा व सहायक प्राध्यापक माधवी पाटकर ने ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण हेतु संवैधानिक उपबंधों पर जानकारी प्रदान की।
शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य योगदान रासेयो दलनायक अविनाश कुमार, शिवेंद्र राजपूत, रिपांशु कुमार, स्टेट कैंपर दानिश खान, आदर्श राज, माक्क्षी, वंदना, प्रीति कुमारी, अनुराग इत्यादि का रहा।
#एनएसएस #आरएनटीयू #नरसिंहगढ़ #शैक्षणिक_भ्रमण #इतिहास_की_झलक #किला_दर्शन #छात्र_अनुभव