सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के शिक्षा आचार्य प्रथम वर्ष के छात्र रोहित मिश्रा द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में सफलतापूर्वक भागीदारी की गई।
यह शिविर राजगढ़ जिले के पचोर में बरकतुल्लाह विद्यालय की संगठन व्यवस्था में लगाया गया था, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की थी छात्र रोहित मिश्रा ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दल में चयनित होकर राज्य स्तर शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
वापस लौटने पर परिसर के निदेशक प्रो. रमाकांत पाण्डेय एवं शिक्षा शास्त्र विद्या शाखा के अध्यक्ष प्रो. नीलाभ तिवारी द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई इसके अतिरिक्त एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार वर्मा सहित एनएसएस के समस्त स्वयंसेवकों ,परिसर के प्राध्यापक गणों द्वारा भी शुभकामनाएं दी गईं। छात्र द्वारा शिविर में स्वच्छता अभियान, श्रमदान ,बौद्धिक सत्र ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में सक्रिय रहकर भागीदारी की।