भोपाल । सरकारी स्कूल करोंद चौराहा, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चार इमली और रशीदिया स्कूल बरखेड़ी में छह अगस्त से शुरु होने वाले सातों दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर अब 9 अगस्त यानी सोमवार से शुरु किए जाएंगे। दरअसल शनिवार को अन्न उत्सव होने की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने बताया कि कामकाजी लोगों के लिए तीन सेंटरों पर सातों दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर खोले जा रहे हैं। इन सेंटरों पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड के फस्र्ट और सेकंड डोज लगाए जा सकेंगे। यहां पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रखी गई है। जिससे कामकाज से जुड़े लोग यहां पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

गौरतलब है कि अभी तक भोपाल में 19,99,233 लोगों को टीके लग चुके हैं। इनमें से 15,77,237 को एक डोज लगा है जबकि दूसरा डोज केवल 4,21,996 लोगों को ही लग पाया है। बार—बार वैक्सीन की कमी सामने आने के बाद दूसरा डोज लगवाने वालों को समस्या हो रही है। पहले और दूसरे डोज के बीच गैप लगातार बढता जा रहा है। इसे देखते हुए गुरूवार को दूसरा डोज लगाने की विशेष व्यवस्था की गई है। कामकाजी लोगों को टीके लगवाने के लिए ही तीन 12 घंटे संचालित होने वाले सेंटरों की व्यवस्था की गई है। अभी 312 सरकारी और 9 निजी सेंटरों पर टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इन सेंटरों पर 3 बजे तक ही टीके लगाए जाते हैं इसलिए कामकाजी लोग टीके नहीं लगवा पाते। तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए यह सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। अभी भोपाल में प्रतिदिन 2 से 4 नए केस ही मिल रहे हैं। लेकिन अन्य जिलों में केस बढने से यहां भी चिंता बढने लगी है।