सतना | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये अधिकारी-कर्मचारियों के त्रुटिपूर्ण डाटाबेस प्रस्तुत करने पर नगर निगम सतना के स्थापना प्रभारी सहायक आयुक्त एसडी पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा मांगी गई कर्मचारी डाटाबेस की जानकारी में असमर्थ दिव्यांग कर्मचारियों, बीएलओ, महिला कर्मचारियों एवं बीमार तथा अवकाश में रहे कर्मचारियों के बारे में स्पष्ट टीप चाही गई थी। सहायक आयुक्त द्वारा नगर निगम के कर्मचारी डाटाबेस में स्पष्ट टीप नहीं देने और त्रुटिपूर्ण जानकारी होने से बार-बार ड्यूटी आदेश परिवर्तित करने पड़ रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक आयुक्त के इस कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण और अतिसंवेदनशील राष्ट्रीय कार्य में उदासीनता और लापरवाही मानते हुये मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 और लोक प्रतिनिधित्व नियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी है।
सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय को 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।