सतना | विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 में जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी की अवलोकन समिति में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर 11 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस में कहा है कि निर्वाचन कार्य में 29 सितंबर 2021 को आदेश जारी कर ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन इन 11 कर्मचारियों ने अपने निर्वाचन कर्तव्य पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में यह कृत्य उदासीनता, कदाचरण एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
क्यों ना मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम के तहत दो वार्षिक वेतन वृद्धियां अंसचयी के प्रभाव से रोकने एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक, दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने या समाधान कारक नहीं पाए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
एमसीएमसी अवलोकन समिति में जिन 11 कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई है, उनमें महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती क्षमा द्विवेदी, ललिता कुशवाहा, मिथिलेश पांडेय, तकनीकी सहायक पुष्पेंद्र पाल, प्रयोगशाला सहायक आनंद कुमार मिश्रा, मनोज सिंगरौल, रमाशंकर त्रिपाठी, जनपद पंचायत मैहर के सहायक डाटा मैनेजर संजय मिश्रा एवं भृत्य संतोष कुमार वर्मन, बिहारी लाल साहू, बृजलाल यादव, शामिल है।