एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। वहीं सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
अब दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अपडेट आया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है। रमेश बाला ने ट्वीट किया, ‘आरआरआर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
‘ इससे पहले रमेश ने ट्वीट किया था कि आरआरआर ने निजाम में दूसरे दिन 15.10 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ की कमाई की थी। भारत में फिल्म ने 156 करोड़ कमाए तो वहीं यूएसए में फिल्म ने 42 करोड़ और नॉन यूएस में फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की थी जिसे मिलाकर फिल्म ने टोटल 223 करोड़ की कमाई की थी।