नई दिल्ली । लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की एक इंच जमीन नहीं हड़पी गई है। सदन में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए बसपा के एक सांसद की टिप्पणी को लेकर उन्होंने यह बात कही।
बसपा सांसद के आरोप पर पलटवार करते हुए रिजिजू ने यह बयान दिया और उन्होंने बसपा सांसद की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। दरअसल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह बात तब कही जब जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय क्षेत्र ‘चीन को धीरे-धीरे’ दिया जा रहा था। मंत्री ने कहा कि एक सीमावर्ती राज्य होते हुए भी अरुणाचल प्रदेश 100 प्रतिशत सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि एक विदेशी वेबसाइट से तस्वीरें लेते हुए यह आरोप लगाया गया कि चीन ने अरुणाचल के अंदर एक गांव बसा लिया है जो झूठा है, क्योंकि उस गांव पर 1959 में चीन ने कब्जा कर लिया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर कोई जानता है कि चीन और पाकिस्तान के नियंत्रण में हमारा दावा किया गया क्षेत्र पहले के समय का है।
मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, एक इंच भी जमीन नहीं दी गई है। रिजिजू ने यह भी कहा कि 2013 में जब एके एंटनी रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने सदन में कहा था कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं करने की भारत की नीति गलत थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उस नीति को बदल रही है और हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। मेरा राज्य अरुणाचल प्रदेश भी शत-प्रतिशत सुरक्षित है।