मुंबई । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में कई बदलाव नहीं किया है। जबकि कल 1 सितंबर को तेल के दाम में कटौती की गई थी। देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब एक महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी। अगस्त के महीने में 24 तारीख को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हुई थी। इसके पहले कल 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे कटौती की गई थी। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल कल के भाव 101.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी कल के भाव 88.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 107.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.33 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 99.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.38 रुपए प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 104.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.19 रुपए प्रति लीटर हैं।