दुर्ग । वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने नगर सीमा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के अपेक्षित गति से नहीं चल रहे होने पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से भी समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने को कहा है। वोरा ने कहा कि सरकार आने के बाद दुर्ग शहर के लिए शासन द्वारा भरपूर राशि जारी की गई है बावजूद इसके जी ई रोड चौड़ीकरण, ठगड़ा बांध सौन्दर्यकरण, यूनिशेड निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण, कामकाजी महिला एवं ट्रांजिट हॉस्टल के कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहे हैं जिससे जनता में रोष है। उन्होंने निगम अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश देते हुए 14वें वित्त के कार्यों एवं फ्लैगशिप योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के कार्यों को तत्काल निष्पादित करवाने को कहा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 18 के दौरे पर पहुंचे विधायक से वार्ड वासियों एवं पार्षदों ने राजीव आश्रय योजना के पट्टे संबंधित शिकायत की जिसपर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राही राजीव आश्रय योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। 30-40 वर्षों से निवास करने वाले किसी भी परिवार को बेघर करना न्यायोचित नहीं है। जल्द से जल्द पुन: सर्वे करवा कर छूटे हुए हितग्राहियों को भी शामिल किया जाए।