सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल ने एक अभिनव पहल शुरू की है, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा उत्पन्न होगा। संस्थान परिवार के सभी बच्चों को अपने नाम की तख्ती के साथ फलदार और छायादार पौधों का पालन करने का अवसर दिया।
उन्हें बताया गया कि पौधे पर जिस बच्चे का नाम लिखा है, उसकी देख-रेख का जिम्मा अब उसी बच्चे पर होगा। जैसे ही बच्चों ने अपने नाम वाली तख्तियाँ अपने पौधों के पास देखी, उनके चेहरों पर ख़ुशी और “मेरा नाम मेरा पेड़” की भावना का उत्साह साफ दिखा।
प्रतिदिन ये बच्चे अपने-अपने पौधों को देखनें और उनकी देखभाल करने के लिए जायेंगे। संस्थान के निदेशक सी. सी. त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि इस तरह की पहल का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक और जिम्मेदार बनाना है।
बच्चों में यह भावनात्मक जुड़ाव तब ही संभव है जब उन्हें पर्यावरण के महत्व को समझने का अवसर दिया जाए। संस्थान के कैंपस में एक “वीर बाल उद्यान” विकसित किया जाएगा। यह उद्यान बच्चों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन जाएगा, जहां वे खेल कूद, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को एक साथ समझ सकेंगे। इस अवसर पर वंदना त्रिपाठी, संकाय, कर्मचारी एवं उनके बच्चे उपस्थित थे।
#एनआईटीटीटीआरभोपाल #मेरा_नाम_मेरा_पेड़ #पर्यावरणजागरूकता #हरितपहल