सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एनआईटीटीटीआर भोपाल एवं सीपीएससी मनीला द्वारा “तकनीकी , व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सशक्त बनाना: भविष्य के कौशल और उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक पहल “विषय पर ५ दिवसीय संयुक्त इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम 11 से 15 नवंबर के बीच आयोजित किया जा रहा हे।
कोलंबो प्लान स्टाफ कॉलेज(सीपीएससी मनीला) की स्थापना 26 देशों द्वारा १९७३ में की गई थी जो एक ऐसा संगठन है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण में गुणवत्ता सुधार से संबंधित विषयों पर ट्रेनिंग प्रोग्राम करता हे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निटर डायरेक्टर प्रो सी सी त्रिपाठी ने बताया की समय की मांग के अनुसार तकनीकी , व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई स्किल्स एवं दक्षता की आवश्यकता हे। चौथी औद्योगिक क्रांति (Industry 4.0) और उससे आगे की इंडस्ट्री के वर्कफोर्स की डिमांड को देखते हए डिजिटल लिट्रेसी ,क्रिटिकल थिंकिंग जैसी कई क्षमताओं को विकसित करना होगा। इस प्रोग्राम में १६ देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दिंनाक 13 नवंबर को एक दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा हे। इंटरनेशनल सेमिनार में टीचर्स ,पीएचडी स्कॉलर्स भाग ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में सीपीएससी मनीला के महानिदेशक एस के धमेज़ा भी उपस्थित रहेंगे। इस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर  प्रो. आर पी खंबायत हैं।

#एनआईटीटीटीआर #फ्यूचरस्किल्स #इमर्जिंगटेक्नोलॉजीज #भोपाल #शिक्षा