सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:एनआईटीटीटीआर भोपाल द्वारा दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनीवर्सिटी (डी.टी.यू.) के संकाय सदस्यों हेतु “एडवांस पेडागोजी एवं आउटकम बेस्ड एजुकेशन” विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया l जिसका उद्घाटन डी.टी.यू के कुलपति प्रतीक शर्मा ने किया। उद्घाटन सत्र में प्रो. शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण के साथ-साथ अपने नॉलेज को भी अपडेट करना होता हे। इसीलिए समय समय पर फैकल्टी की ट्रेनिंग अनिवार्य हे। उन्होंने कहा की संस्कृत केवल भाषा नहीं अपितु भारतीय ज्ञान पद्धति का विशाल भंडार है जिसमें विज्ञान, गणित, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति समाहित हैं। निटर निदेशक सी.सी. त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि निटर भोपाल को विभिन्न तकनीकी और उच्च शिक्षा संस्थानों से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की मांग प्राप्त हो रही है, जो हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता को दर्शाता है। हमारा संस्थान समय की मांग के अनुसार अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर अपडेट करता रहता है।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत तैयार कर क्रियान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में एडवांस पेडागोजी, आउटकम बेस्ड एजुकेशन एवं एन.बी ए एक्रीडेशन पर विभिन्न सत्र आयोजित किये गये। प्रशिक्षणार्थियों को सुधार हेतु फीड बेक प्रदान किया गया एवं एचीवमेंट टेस्ट भी लिया गया। कार्यक्रम का समन्वयन डी.टी.यू के प्रदीप के. गोयल व निटर के बी.एल. गुप्ता द्वारा किया गया। आर.के दीक्षित व एस.एस. केदार द्वारा विशिष्ट योगदान प्रदान किया गया।