सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : निटर भोपाल के सीमेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के यूआईटी के इंजीनियरिंग और एमएससी के 100 विद्यार्थियों के लिए 5 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर कुलगुरु एस.के. जैन ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए निरंतर प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। निटर भोपाल अब आपका दूसरा लर्निंग होम है, यहां के अनुभवों का पूरा लाभ उठाएं।”
निटर निदेशक सी.सी. त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह प्रशिक्षण आपके करियर में एक अहम कदम है। यह आपको वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता देगा, इसलिए अपनी विशेषज्ञता को लगातार विकसित करते रहें।”
इस अवसर पर डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स पी.के. पुरोहित, सीओई प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष भार्गव, बीयू यूआईटी डायरेक्टर नीरज गौर, गरिमा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबली चतुर्वेदी ने किया।