सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल अपनी स्थापना के 61 वा वर्ष मना रहा हैं। सात अप्रैल को स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हे जिसमे 2014 में  नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित निदेशक कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

निटर के डायरेक्टर प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा की संस्थान ६१ वर्षों की गौरभशाली यात्रा को पूर्ण कर चुका हे।  हम स्थापना दिवस पर निदेशक  कैलाश सत्यार्थी जी को अपने बीच पाकर गौरव की अनुभूति करेंगे एवं उनकी  प्रेरणा दायक जीवन यात्रा और उनके विचारों को सुनेगे।निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स निदेशक पी.के पुरोहित ने बताया की निदेशक कैलाश सत्यार्थी के ऑफिस से इस सन्दर्भ में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हे । इस अवसर पर निदेशक कैलाश सत्यार्थी की जीवन यात्रा एवं निटर के 61 वर्षों के सफर पर बनी लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया जायेगा। उल्लेखनीय हे की श्री कैलाश सत्यार्थी को 2014 में बच्चों और युवाओं के दमन के खिलाफ संघर्ष और सभी बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।संस्थान में इस अवसर पर बिभिन्न संस्थाओं के प्रमुख, गणमान्य व्यक्ति,फैकल्टी मेंबर्स,अधिकारी कर्मचारी ,बच्चे भी  उपस्थित रहेंगे।

#निटरभोपाल #स्थापनादिवस #कैलाशसत्यार्थी #भोपालसमाचार #नोबेलविजेता #शिक्षा