सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हराया। SRH से नितिश कुमार रेड्डी और सनवीर सिंह ने बेहतरीन कैच पकड़े, वहीं पैट कमिंस के डायरेक्ट हिट से क्रुणाल पंड्या रनआउट हुए।

LSG के कप्तान केएल राहुल DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। क्रुणाल पंड्या ने 17वें सीजन का 1000वां छक्का लगाया।

LSG vs SRH मैच के टॉप मोमेंट्स…

  1. नितिश कुमार रेड्डी का बेहतरीन जगलिंग कैच

मैच के तीसरे ओवर में SRH के नितिश कुमार रेड्डी ने बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा। ओवर की पहली बॉल भुवनेश्वर कुमार ने शॉर्ट पिच फेंकी, क्विंटन डी कॉक ने पुल शॉट खेला लेकिन बॉल डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में चली गई।

नितिश रेड्डी ने कैच पकड़ा लेकिन मोमेंटम के चलते वह बाउंड्री के पार जाने लगे। उन्होंने बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंका, फिर बाउंड्री के अंदर कूदकर कैच पकड़ लिया। डी कॉक 5 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हुए।

  1. सनवीर सिंह ने पकड़ा डाइविंग कैच

SRH से पावरप्ले में बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली, पांचवें ओवर में सनवीर सिंह ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी बॉल भुवनेश्वर ने गुड लेंथ पर फेंकी, मार्कस स्टोयनिस ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिड-ऑन की ओर गई। यहां सनवीर ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

स्टोयनिस 5 बॉल में 3 रन ही बना सके, आउट होने के बाद वह अंपायर से बहस करते भी नजर आए। हालांकि अंपायर ने अपना फैसला बरकरार रखा और स्टोयनिस को पवेलियन लौटना पड़ा।

  1. DRS में बचे राहुल

LSG के कप्तान केएल राहुल चौथे ओवर में DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। ओवर की पांचवीं बॉल शाहबाज अहमद ने गुड लेंथ पर फेंकी, राहुल ने स्वीप शॉट खेला लेकिन गेंद उनसे लगकर रुक गई। SRH ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया।

राहुल ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल राहुल के ग्लव्स से लगी थी। इस कारण फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और राहुल को 15 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। राहुल 29 रन बनाकर आउट हुए।