सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी के शतक के मदद से भारत ने मैच में वापसी कर ली है। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 9 विकेट खोकर 358 रन है। नीतीश 105 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, टीम अब भी 116 रन से पीछे हैं।
शनिवार को रिकॉर्ड का दिन नीतीश के नाम रहा। वह ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर उतरकर शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बने। आठवें विकेट के लिए रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की।
पढ़िए तीसरे दिन के फैक्ट्स और रिकार्ड्स…
फैक्ट्स:
- नीतीश नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरे थे। वह पहले इंडियन बैटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सेंचुरी लगाई है। साथ ही मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैचों में नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाज के लिए (105* रन) यह बेस्ट स्कोर है।1902 में ऑस्ट्रेलियाई रेगी डफ ने 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए थे।
- मेलबर्न में रेड्डी अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। नीतीश के अलावा वीनू मांकड़ ने 1948 में सेंचुरी लगाई थी।
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में रेड्डी अब तक 8 छक्के लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली सूची सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। 2002-03 ऐशेज में माइकल वॉन और 2009 में क्रिस गेल ने भी आठ-आठ छक्के लगाए थे।
1. ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले यंगेस्ट इंडियन नीतीश रेड्डी तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया। 21 साल 214 दिन के बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। वह तेंदुलकर (18 साल 253 दिन) और ऋषभ पंत (21 साल 91 दिन) के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं।
2. ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी आठवें विकेट के लिए रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 127 रन की साझेदारी हुई। यह ऑस्ट्रेलिया में आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह हैं। दोनों ने 2008 के सिडनी टेस्ट में 129 रन की पार्टनरशिप की थी। 2013 चेन्नई टेस्ट में नौवें विकेट के लिए एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच 140 रन की साझेदारी लोअर ऑर्डर में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
3. भारत के बाहर 8वें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी वाशिंगटन सुंदर और रेड्डी भारत के बाहर तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाले प्लेयर्स बन गए हैं। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में राहुल द्रविड़ और जवागल श्रीनाथ ने 144 रन जोड़े थे।
4. ऑस्ट्रेलिया में नंबर-9 बैटर का हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाए। यह इस पोजिशन पर चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं। सूची में पहले स्थान पर विकेटकीपर किरण मोरे है, जिन्होंने मेलबर्न में ही नाबाद 67 रन बनाए थे।
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया।
मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन- नीतीश की पहली सेंचुरी
नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था। फिलहाल, टीम 116 रन से पीछे है।
#नीतीश_शतक #भारतीय_क्रिकेट #ऑस्ट्रेलिया_क्रिकेट #ऐतिहासिक_पारी