सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रक्षा मंत्रालय के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) की भोपाल इकाई के गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी कमांडर कुलदीप एस नेहरा ने परस्पर सहयोग के लिए संस्थान के निदेशक सी.सी त्रिपाठी से विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान निदेशक सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संस्थान मानव संसाधन को प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित संस्थान है।
हमारा संस्थान रक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु सेवाकालीन शिक्षा, पूर्व शिक्षा और अनुभव की मान्यता, और विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्माण में पूरी तरह सक्षम है। निटर भोपाल, रक्षा मंत्रालय के साथ किसी भी रूप में कार्य करने पर गर्व महसूस करेगा, और दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग से कई नई संभावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं।
कमांडर कुलदीप एस नेहरा ने निटर भोपाल के उत्कृष्टता केंद्र की इंडस्ट्री 4.0 प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और संस्थान की अत्यधिक तकनीकी प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि निटर भोपाल डिफेंस के विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर कार्य कर सकता है और रक्षा क्षेत्र में उन्नत प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
निटर भोपाल की उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी सुविधाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम रक्षा क्षेत्र की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक हो सकती हैं। निटर भोपाल और रक्षा मंत्रालय के बीच एक संभावित समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यु) पर भी चर्चा हुई, जो दोनों संस्थाओं के बीच भविष्य में सहयोग और साझेदारी के लिए एक औपचारिक समझौता स्थापित करेगा। इस अवसर पर निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स पी.के पुरोहित, मनीष भार्गव व मेजर निशांत ओझा भी उपस्थित थे।

#निटरभोपाल #रक्षामंत्रालय #संयुक्तप्रयास #रक्षाक्षेत्र