सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ने 23,667 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। हालांकि, अभी ये थोड़ा नीचे आकर 40 अंक की तेजी के साथ 23,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, सेंसेक्स में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, ये 77,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके 30 शेयरों में 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 2% की तेजी देखने को मिल रही है।
स्टेनली लाइफस्टाइल्स का IPO आज ओपन होगा
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 25 जून तक बोली लगा सकेंगे। 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
DEE डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है। दो दिन में एक्मे फिनट्रेड का IPO टोटल 11.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 15.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.17 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, DEE डेवलपमेंट का IPO दो दिन में 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 8.90 गुना, QIB में 0.16 गुना और NII कैटगरी में 22.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।