सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : निम्बस रियल्टी ने भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को दिया विश्व बधिर क्रिकेट लीग 2025 में समर्थन

दिल्ली-एनसीआर आधारित एक सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी निम्बस रियल्टी ने दुबई के द सेवन्स स्टेडियम में आयोजित विश्व बधिर क्रिकेट लीग 2025 में भाग लेने के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को अपना सहयोग प्रदान किया है। यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दुनिया भर की बधिर क्रिकेट टीमों को एक मंच पर लाया, जहां अद्वितीय प्रतिभा, साहस और खेल भावना की झलक देखने को मिली।

अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत, निम्बस रियल्टी ने भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को पूर्ण प्रायोजन प्रदान किया, जिससे खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें।

टूर्नामेंट का शुभारंभ BITS पिलानी, दुबई के निदेशक प्रोफेसर सौरि बनर्जी द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में दुबई स्थित भारत के कॉन्सुल जनरल श्री सतीश शिवन की उपस्थिति रही। लीग में चार टीमों—जैगुआर्स, टाइगर्स, एवेंजर्स और ब्लास्टर्स—के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जैगुआर्स ने जीत हासिल की। समापन समारोह में जापान, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त अरब अमीरात के बधिर क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों की भागीदारी ने आयोजन को वैश्विक स्वरूप प्रदान किया।

निम्बस रियल्टी के सीईओ साहिल अग्रवाल ने कहा,

“भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को समर्थन देना हमारे लिए गर्व की बात है। ये खिलाड़ी जिस समर्पण, संकल्प और जुनून के साथ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। निम्बस रियल्टी में हम सिर्फ विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाते, बल्कि एक समावेशी और सशक्त समाज के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”

#निम्बस_रियल्टी #बधिर_क्रिकेट #भारतीय_बधिर_टीम #समर्थन #खेल_समावेशिता