सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के दो बड़े फिल्ममेकर्स करण जौहर और निखिल आडवाणी के बीच हुए झगड़े की, जो लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा। आखिर क्या थी इस अनबन की असली वजह? आइए जानते हैं!”

“निखिल आडवाणी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका और करण जौहर का झगड़ा फिल्म ‘कल हो ना हो’ के बाद शुरू हुआ। निखिल के मुताबिक, फिल्म की सफलता के बावजूद क्रेडिट को लेकर सही बातचीत नहीं हुई, जिससे उनके रिश्ते में दरार आई।”

“‘हम दोनों अपनी-अपनी सोच पर अड़े हुए थे। यही वजह थी कि हमारे रास्ते अलग हो गए।'”

“निखिल ने यह भी कहा कि उन्होंने करण से अलग होकर अपनी पहचान बनाई और ‘डी डे’ और ‘पटियाला हाउस’ जैसी शानदार फिल्में बनाईं।””तो दोस्तों, आपको क्या लगता है? क्या करण और निखिल के बीच सुलह हो सकती है? अपनी राय कमेंट्स में लिखें और ITDC News को सब्सक्राइब करना न भूलें।”

#निखिलआडवाणी #करणजौहर #बॉलीवुड #मनोरंजन #झगड़ा