सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रख्यात मीडिया रणनीतिकार, Vigor Media Worldwide के संस्थापक और नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन के अध्यक्ष निखिल सिंघल को प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान समारोह तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा ताज लखनऊ में आयोजित किया गया, जहां उनके जनसंपर्क उद्योग में उल्लेखनीय योगदान और रणनीतिक संचार में अद्वितीय नेतृत्व को सराहा गया।

इस अवसर पर मीडिया, जनसंपर्क, कॉर्पोरेट संचार और शासन से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निखिल सिंघल को यह पुरस्कार भेंट किया, जिससे उनके पीआर जगत में क्रांतिकारी कार्यों और प्रभावशाली संचार रणनीतियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान स्वीकार करते हुए निखिल सिंघल ने कहा,

“मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर बेहद आभारी और भावुक हूँ। यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि Vigor Media Worldwide की पूरी टीम के लिए है, जो समर्पण और ईमानदारी से पीआर को नए आयाम देने में जुटी है। यह मुझे और बेहतर करने और इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देता है।”

नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में निखिल सिंघल ने नोएडा के ऊँची इमारतों में रहने वाले निवासियों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर सरकार और समाज के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में समुदाय विकास और आधारभूत ढांचे को लेकर कई पहलों को बल मिला।

सामुदायिक सेवा के साथ-साथ, निखिल सिंघल ने जनसंपर्क क्षेत्र में भी अपनी गहरी रणनीतिक समझ और नवाचार से कॉर्पोरेट ब्रांडिंग, मीडिया संबंध और संकट संचार को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में Vigor Media Worldwide आज विश्व स्तर पर एक अग्रणी पीआर फर्म बन चुकी है।

उनके शानदार करियर को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है।

2022 में Times 40 Under 40 सूची में उन्हें 40 वर्ष से कम आयु के प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया गया।

2021 में Economic Times Global Leader Award मिला, जिसमें उनके वैश्विक पीआर प्रभाव और नेतृत्व को मान्यता मिली।

2022 में Khaleej Times ने उन्हें “सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय मीडिया रणनीतिकार” के रूप में सम्मानित किया, जो उनके अद्वितीय प्रभाव को दर्शाता है।

#निखिलसिंघल #अनमोलरत्नसम्मान #उत्तरप्रदेशसम्मान #मीडियारणनीति