सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में इंटरकॉलेज निफ्ट फेस्ट, स्पेक्ट्रम 2025 : “आदिविस्ता” आयोजित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत एल्यूमनाई मीट 2025 से हुई और शाम को स्पेक्ट्रम फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें निफ्ट के विद्यार्थी अपने ही डिजाइन किए गए वेशभूषा को रैंप पर प्रदर्शित किया । इस फैशन शो का मुख्य आकर्षण “ट्राइबल राउंड” होगा जिसमें 16 भील समुदाय के मॉडल उपस्थित रहे । पूरे फैशन शो में कुल 61 मॉडल और 144 डिज़ाइनर्स रहे ।
निफ्ट स्पेक्ट्रम 2025 में निदेशक विनोद कुमार आईएएस, अपर मुख्य सचिव सह संचालक, जनजाति अनुसंधान एवं विकास संस्था (टीआरडीआई) भोपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की  पुष्टि की ।

#निफ्टभोपाल #स्पेक्ट्रम2025 #वार्षिकोत्सव #एल्यूमनाईमीट #शिक्षा #फैशनडिजाइन