सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल के राजभाषा अनुभाग द्वारा हिन्दी दिवस और इसका राष्ट्रीय महत्व” विषय पर जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही की हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Workshop organized on 'Hindi Day and its national importance' at NIFT Bhopalइस कार्यशाला के लिए अतिथि वक्ता डॉ. विकास दवे, निदेशक, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी को आमंत्रित किया गया।
अतिथि वक्ता ने राजभाषा हिन्दी की अभिव्यक्ति, उसका सांस्कृतिक महत्व बताते हुए कार्यशाला के विषय को प्रकाशवान किया। आगामी हिन्दी पखवाड़ा के संदर्भ से देखें तो यह कार्यशाला इस महायज्ञ में एक आहुति समान रही, क्योंकि महोदय ने अपने वक्तव्य से कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों को राजभाषा के प्रति गौरवान्वित रहते हुए, राजभाषा हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Workshop organized on 'Hindi Day and its national importance' at NIFT Bhopal यह कार्यशाला ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल, अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक निफ्ट भोपाल और निफ्ट भोपाल में कार्यरत अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।