सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रथम वर्ष की छात्रा ने निफ्ट मे अपनी पहली जन्माष्टमी का अनुभव साझा किया “मेरे लिए ये एक बहुत ही नया अनुभव रहा,पूजा करते हुए मुझे घर की याद आ गयी, बहुत दिनों बाद नीचे बैठकर पंगत में खाना खाया, मटकी फोड़, रस्सा कस्सी मेरे लिए नयी थी जिसमे बहुत मज़ा आया। और बहुत सारे लोगों से मिलकर अच्छा लगा।

NIFT Bhopal enthusiastically celebrates Janmashtami with Dahi Handi celebration

इस अवसर पर सभी छात्र राधा और कृष्ण की पारंपरिक पोशाक में थे, जिसने कैंपस को एक अद्वितीय और आकर्षक स्थल बना दिया। छात्रों मे राधा और कृष्ण जी की कलाकृति और संस्थान की सजावट बचे हुए कपड़े (चिंदी) और पुरानी वस्तुओ से किया जो ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ( best out of waste) ‘और ‘sustainability ‘ को दर्शता है|

NIFT Bhopal enthusiastically celebrates Janmashtami with Dahi Handi celebration

दही हांडी के समारोह में छात्रों ने एक मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी को तोड़ा, जो भगवान कृष्ण के जीवन के एक महत्वपूर्ण पहलू को दर्शाता है। जिसके बाद रस्सा- कस्सी का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्रों ने दम – खम दिखाया और भारत के अनेक राज्यों को एक ही साथ ला खडा किया!

लेफ्टेनंट कर्नल आशीष अग्रवाल ने छात्रों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा, “जन्माष्टमी का जश्न निफ्ट भोपाल की समावेश और विविधता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
यह उत्सव एक सफल प्रदर्शन रहा, जिसने संस्थान में एक सामूहिक और जश्नात्मक वातावरण को बढ़ावा दिया|

NIFT Bhopal enthusiastically celebrates Janmashtami with Dahi Handi celebration