सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान NIELIT डीम्ड विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। यह विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत पहला “मान्य विश्वविद्यालय” है। इस अवसर पर पूर्वोत्तर के पांच और देश के कुल 12 केंद्रों का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम में NIELIT और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी सेमीकंडक्टर ATMP प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण केंद्र, और उन्नत डिप्लोमा कार्यक्रमों पर केंद्रित है। NIELIT के महानिदेशक एम.एम. त्रिपाठी और TEPL के सीईओ रणधीर ठाकुर ने MoU पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भारत को अग्रणी बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय नए अवसरों का केंद्र बनेगा, विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवाओं के लिए। मंत्री ने गौहाटी के पास जगीरोड में NIELIT के नए परिसर की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम “मेड इन इंडिया” और “मेड इन असम” चिप्स के निर्माण में अग्रणी बनेगा। राज्य सरकार ने जगीरोड में NIELIT के लिए भूमि आवंटन को रिकॉर्ड समय में मंजूरी दी है।
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, और अन्य उभरती तकनीकों में उच्च शिक्षा प्रदान करेगा।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और भारत को डिजिटल क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है।
#NIELIT #टाटाइलेक्ट्रॉनिक्स #एमओयू #तकनीकीशिक्षा