सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्ट्रेस निया शर्मा सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले वह सीरियल ‘नागिन 4’ में नागिन का किरदार निभाकर भी ट्रोल हुई थीं। निया की मानें, तो यह शो भी अगर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होता है, तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

हाल ही दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में निया ने बताया है कि शुरुआत में उन्होंने यह शो करने से इनकार कर दिया था। लेकिन कई मीटिंग्स के बाद, मेकर्स उन्हें मनाने में कामयाब हुए। बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने शादी पर अपने विचार भी शेयर किए हैं। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश:

आज के जमाने में ‘सुहागन चुड़ैल’ जैसा शो का टाइटल कौन रखता है?

यकीन मानिए, यह नाम सुनते ही मैंने मेकर्स को मना कर दिया था। मैं भी यही सोचने लगी कि आज के जमाने में ऐसा टाइटल कौन रखता है? इसकी कहानी भी 200 साल पुरानी चुड़ैल की है। मेकर्स से मेरा सवाल था कि क्या मैं इतनी भयानक दिखती हूं? मैं यह जानना चाहती थी कि उन्होंने मुझे क्यों एप्रोच किया?

लेकिन फिर टीम ने मुझसे 7 बार मीटिंग की। इस दौरान, उन्होंने मुझे आश्वासन दिलाया कि यह शो मेरे लिए परफेक्ट है। टीम एक स्मार्ट और आकर्षक एक्ट्रेस की तलाश में थी, जो यह किरदार बखूबी निभाए। यह शो एक फेंटेसी-लव ट्रायंगल लव स्टोरी है। मुझे इसकी कहानी रोमांचक लगी और इसीलिए मैंने हामी भर दी।

इस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया पर मजाक बन जाता है, इसका जवाब कैसे देंगी?

सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स बनाते और शेयर करते हैं। हम लोग काफी मैच्योर हैं। हम इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया पर बिकता है। इंडिया में ‘बेवकूफी’ खूब बिकती है। बतौर शो मेकर, अगर उन्होंने अपनी चुड़ैल के पैर उल्टे बताए या कुछ फनी बात कही, तो जाहिर है लोग तो ट्रोल करेंगे। मैं इसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

अगर मीम्स बनते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेरा मानना है कि जितने ज्यादा मीम्स बनेंगे, उतनी ज्यादा हमारे शो की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी। मैं जानबूझकर हंसी का पात्र नहीं बनूंगी, लेकिन हां, मेरा इस पर कोई कंट्रोल नहीं है।

आपके करियर का सबसे चैलेंजिंग दौर कौन सा था?

पिछले 3 साल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहे हैं। मैंने अपने 11 साल टीवी को दिए हैं। काफी सक्सेसफुल भी रही हूं। जिन-जिन शो से जुड़ी, सभी ने नाम कमाए। लेकिन, मुझे टीवी से हटकर कुछ और करना था। मैं दूसरी फील्ड में अपने कदम बढ़ाना चाहती थी। मुझे कुछ नया करना था। दुर्भाग्यवश, जैसा चाहा वैसा नहीं हुआ।

उन 3 सालों में मैं अगर चाहती तो कई टीवी शोज के ऑफर ले सकती थी। हालांकि, मैं अभी भी रिस्क लेने के लिए तैयार हूं। हार नहीं मानने वाली हूं।