मुंबई । एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने गाने पर ऑटो रिक्शा वालों के साथ डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निया शर्मा अपने हालिया रिलीज़ गाने ‘फूंक ले’ को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने इस लेटेस्ट गाने को ‘बिग बॉस 15’ के मंच पर प्रमोट करने के बाद निया ने मुंबई की सड़क पर इसे प्रमोट किया।
निया सड़क पर ऑटो रिक्शा वालों के साथ अपने इसी गाने पर डांस करती नजर आई हैं। उन्होंने ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट के साथ ब्लैक बूट पहन रखा है। निया के पीछे कुछ ऑटो रिक्शावाले भी खड़े नजर आ रहे हैं और वह उनके ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। निया शर्मा अपने इस गाने पर जो मूव्स कर रही हैं उन्हें ये रिक्शावाले फॉलो करने की कोशिश भी कर रहे हैं। हालांकि, निया के इस वीडियो पर जहां कुछ लोगों ने नके लुक की तारीफ की है, वहीं कइयों को कोविड के बढ़ते केस के बी इस तरह उनका सड़क पर डांस करना पसंद नहीं आया।
निया लगातार अपने इस गाने को सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रमोट कर रही हैं और अलग-अलग वीडियो शेयर किया करती हैं। हाल ही में निया ने सना खान के सात भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है। हाल ही में निया शर्मा हाल ही में इस गाने के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 15’ में भी पहुंची थीं, जहां उनके इस गाने पर सलमान खान ने भी डांस किया था।कइयों ने निया को मास्क न पहनने की वजह से उनकी आलोचना भी की है। लोगों ने सवाल किया है- मैडम मास्क कहां है आपका।