सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी हुई है।

टीम की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गई है। न्यूजीलैंड टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

बाबर को फिर से वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया गया

पाकिस्तान बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही बाबर आजम को एक फिर से वनडे और टी-20 का कप्तान नियुक्त किया गया था। बाबर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट का कप्तान शान मसूद को और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान नियाजी, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और जमान खान।

आमिर और इमाद संन्यास से वापस लौटे

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर मोहम्मद आमिर और स्पिन-ऑलराउंडर इमाद वसीम पिछले महीने संन्यास से वापस आ गए हैं। आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से 2019 और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इमाद ने नवंबर 2023 में यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि अब समय आ गया है कि वह विदेशी लीगों में खेलने पर फोकस किया जाए।

50 टी-20I मैचों में आमिर ने लिए हैं 59 विकेट

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट लिए हैं। जबकि उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। इसके अलावा उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए।

इमाद का इंटरनेशनल करियर

इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर से वनडे में 44 और टी-20 में 65 विकेट लिए हैं। वनडे में 986 और टी-20 में 486 रन इनके नाम हैं।