आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : न्यूजीलैंड ने नेलशन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने सौम्य सरकार के 169 रन की पारी के बदौलत कीवी टीम के सामने 291 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं 292 रन के टारगेट का पीछ करने उतरी कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रहा। उनका पहला विकेट 11 रन पर गिरा। वहीं 36 रन के स्कोर पर नजमल हुसैन शांतो भी आउट हो गए। जबकि बांग्लादेश को तीसरा झटका 44 रन के स्कोर पर लगा। लिटन दास भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद सौम्य सरकार ने पहले तौहीद ह्दय के साथ 43 गेंदों पर 36 रन की पार्टनरशिप की।

उसके बाद सौम्य सरकार ने मुशफिकुर रहीम के साथ 108 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी कर स्कोर को 171 रन तक पहुंचाया। सरकार ने फिर महेदी हसन मिराज के साथ 61 और तंजीम हसन साकिब के साथ 40 रन की साझेदारी की। सौम्य सरकार के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 57 गेंदों पर 45 रन बनाए।

विलियम ओरोर्के और जैकब डफ ने 3-3 विकेट लिए

न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरोर्के ने 9. 5 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट और जैकब डफ ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए।

रचिन और यंग ने टीम को दी अच्छी शुरुआत

292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को ओपनर रचिन रविंद्र और विल यंग ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। रचिन रविंद्र ने 33 गेंदों पर 45 रन बनाए।

उसके बाद विल यंग हेनरी निकोलस के साथ 131 गेंदों पर 128 की साझेदारी की। विल यंग ने 94 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।हेनरी निकोलस ने टॉम लैथम के साथ मिलकर 34 गेंदों पर 36 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने 99 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली।