सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर’ इवेंट को संबोधित करेंगे। उनकी अमेरिका यात्रा को लेकर भारवंशियों में उत्साह है। पीएम मोदी को सुनने के लिए अब तक 24 हजार भारतवंशी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि स्टेडियम की क्षमता 15 हजार है।
इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएस (IACU) इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। IACU के मुताबिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले भारतीयों की संख्या 30 हजार से भी पार हो सकती है। IACU ने कहा कि सबको स्टेडियम में बैठाया जाए इसकी व्यवस्था की जा रही है।
मोदी 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कम्युनिटी इवेंट को संबोधित कर चुके हैं। इन दोनों इवेंट में भी बड़ी संख्या में भारतीयों ने शिरकत की थी।
कार्यक्रम में साइंस-बिजनेस सेक्टर से जुड़े सफल भारतीय शामिल होंगे
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका के 50 में से 42 राज्यों से भारतीयों के आने की संभावना है। IACU के मुताबिक सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, टैक्सस, फ्लोरिडा से हुए हैं।
590 भारतीय अमेरिकी सामुदायिक संगठन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। भारतीय- अमेरिकियों के धार्मिक और भाषाई संगठन इसमें शामिल हैं। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में साइंस, एंटरटेनमेंट और बिजनेस सेक्टर से जुड़े सफल भारतवंशी भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने 2019 में ह्यूस्टन स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कम्युनिटी इवेंट को संबोधित किया था। इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग मोदी को सुनने आए थे।
मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भाषण दिया था। इसमें 18,500 से ज्यादा लोग पहुंचे थे।
यूएन जनरल असेंबली में मोदी का भाषण 26 सितंबर को होगा
पीएम मोदी 26 सितंबर को न्यूयॉर्क में यूएन जनरल असेंबली के 79वें सेशन को संबोधित करेंगे। यूएन के अनुसार इस दिन अहम देशों के शासन प्रमुखों का संबोधन होगा। यूएन का सेशन 24 से 30 सितंबर तक चलेगा।
यूएन के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के अनुसार सत्र में भविष्य के लिए वैश्विक डिजिटल ब्लू प्रिंट पर समझौते होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 2021 में यूएन सेशन को संबोधित किया था।