भोपाल । कॉलेजों में 1 सितंबर से नया सत्र ऑफलाइन शुरू करने की तैयारी है। कॉलेज में उसी छात्र को एंट्री दी जाएगी जिसे वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि यह बात भी रखी गई कि कम से कम एक डोज अनिवार्य होना चाहिए। 50 फीसदी छात्रों को उपस्थिति दी जाएगी या पूरी क्षमता से, इसे लेकर गाइडलाइन बनाई जा रही। एक अहम निर्णय यह भी हुआ कि सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी कॉलेजों को एक गांव गोद लेना होगा।
उसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट 24 घंटे में उच्च शिक्षा विभाग को देना होगी। इन्हीं मुद्दों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अग्रणी कॉलेज प्राचार्य, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा और यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के साथ वर्चुअल बैठक की। मंत्री ने सभी अफसरों की मौजूदगी में इन विषयों पर तत्काल काम शुरू करने को कहा है। जिन कर्मचारियों और टीचिंग स्टाफ को अब तक वैक्सीन नहीं लगी, वे 1 सितंबर से कॉलेज नहीं आ सकेंगे। विभाग ने शिक्षक-कर्मचारी के सौ फीसदी वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश की गाइडलाइन में 1 सितंबर से कॉलेजों में नया सत्र शुरू करने की बात कही थी। अक्टूबर में छात्रसंघ का गठन होगा, जबकि अक्टूबर में ही वार्षिक उत्सव होंगे।