आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आमिर खान को बीती रात मुंबई में देखा गया। वह सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आमिर को नए लुक में देखा गया।

आमिर का नया लुक

इंस्टाग्राम पर पैपराजी के अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, आमिर एक रेस्टोरेंट के बाहर अपनी कार से उतरते हुए नजर आए। लुक की बात करे तो वह हमेशा की तरह ब्लू एंड व्हाइट शॉर्ट कुर्ता और मैचिंग ट्राउजर में दिखाई दिए। उनका हेयर स्टाइल बिल्कुल अलग था। उन्होंने चश्मा भी पहना था। इस दौरान आमिर ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े अपने फैंस से हाथ भी मिलाया और पैपराजी के लिए पोज भी दिए।

आमिर की आखिरी फिल्म

आमिर को आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, उनकी अगली फिल्म क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी। खास बात ये है की यह फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल की ‘वेलकम टू द जंगल’ से टकराएगी।

आमिर, सनी देओल- राजकुमार संतोषी के साथ करेंगे काम

आमिर खान सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर, 1947’ को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। 90 के दशक के फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। आमिर खान प्रोडक्शन ने मंगलवार 3 अक्टूबर को इसकी घोषणा की।

प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिल्म लाहौर,1947 के लिए हाथ मिलाया है। उम्मीद करता हूं कि यह सफर शानदार रहे। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ हो सकता है।