भिलाई । रिसाली नगर पालिक निगम के सबसे पुराने कर्मचारी पंप ऑपरेटर संतराम जंघेल को सेवानिवृत्त पर बिदाई दी। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने पंप ऑपरेटर को शाल, श्रीफल व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि नए कर्मचारियों को निष्ठावान कर्मचारियों से अनुभव लेना चाहिए।

आयुक्त ने कहा कि पंप ऑपरेटर निगम का बेहद जवाबदारी और जिम्मेदारी वाला पद है। समय पर पानी छोडऩे से लेकर पाइप लाइन की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने संतराम को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। बिदाई समारोह में अधीक्षक देवव्रत देवांगन, सब इंजीनियर एस के सिंह भदौरिया, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर समेत अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

साडा के समय की थी ज्वाइनिंग

पंप ऑपरेटर संतराम जंघेल 62 वर्ष की आयु में 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। वे विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) में नौकरी की शुरूआत की थी। भिलाई नगर पालिक निगम गठन होने के बाद वे नियमित हुए। नए रिसाली निगम बनने के बाद वे निगम क्षेत्र डुंडेरा में पदस्थ थे।