आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर कृति सेनन ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म पर बात की।
कृति ने कहा कि अगर कोई प्रोड्यूसर इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्स को लॉन्च करता है, तो उसे उसका भी सपोर्ट करना चाहिए जो इंडस्ट्री से जुड़ा नहीं है पर टैलेंटेड है।
वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने यह भी कहा कि लोग इन दिनों सुपरस्टार्स और बड़े नामों के बजाय टैलेंट और स्क्रिप्ट की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं।
आउटसाइडर्स को लेकर यह बोलीं कृति
कृति ने कहा, ‘अगर हम सभी को बराबर मौके देना शुरू कर दें तो यह इंडस्ट्री आउटसाइडर्स के लिए आसान हो जाएगी। यदि आप इंडस्ट्री में से किसी को लॉन्च कर रहे हैं, तो यह भी इंश्योर करें कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को भी जगह देंगे जो भले ही इंडस्ट्री से नहीं है पर ज्यादा टैलेंटेड है।
एक्ट्रेस ने कहा कि यह दुनिया धीरे-धीरे स्टार्स और बड़े नामों के बजाय टैलेंट और स्क्रिप्ट की ओर झुक रही है।’
मैंने शिद्दत से कोशिश की पर मुझे मिला नहीं: कृति
कृति ने आगे कहा, ‘मैंने कई ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें इस बात का जिक्र किया जाता है कि अगर आप यकीन करते हैं कि कोई चीज होगी तो वह होती है। हालांकि, मैंने अपने केस में यह करके देखा है। मैंने पूरी शिद्दत से एक माइलस्टोन चेज करने की कोशिश की थी पर वो नहीं हुआ।’
‘मिमी’ के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
पिछले महीने ही कृति को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता। उन्हें 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड उन्हें एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ संयुक्त रूप से दिया गया।
कृति ने 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी सपोर्ट के एंट्री ली थी। अब तक करियर में कृति ने ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लुका छुपी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
एक्ट्रेस जल्द ही शाहिद कपूर के अपोजिट एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। यह अगले साल 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।