सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष धनराज गुरुंग ने बुधवार को कहा कि नेपाल के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को विश्वव्यापी ख्याति दिलाने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है। नेपाल के धार्मिक स्थलों को अंतराष्ट्रीय रूप में पहचान दिलाने में मोदी की भूमिका के प्रति नेपाल को आभार व्यक्त करना चाहिए। इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है।
जनकपुरधाम में आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरुंग ने कहा कि नेपाल भले ही हिंदुओं की तपोभूमि है, लेकिन नेपाल सरकार और नेपाल के किसी भी प्रधानमंत्री से अधिक योगदान प्रधानमंत्री मोदी का है। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार इस मामले में पीछे है। गुरुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के धार्मिक पर्यटकों के विकास के लिए पशुपतिनाथ, लुम्बिनी, मुक्तिनाथ और जनकपुरधाम का दौरा किया है, जिसके कारण इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है।

#नेपालकेधार्मिकस्थल #प्रधानमंत्रीमोदी #धार्मिकपर्यटन #नेपालपर्यटन #धनराजगुरुंग #भारतीययोगदान #नेपालपर्यटनस्थल #धार्मिकस्थल #नेपालीपर्यटन