सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: नेपाल की राजनीति में गर्मी आ गई है, जब प्रमुख विपक्षी दल के नेता पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने ओली सरकार के जल्द गिरने और नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का दावा किया। प्रचंड के इस बयान के बाद सत्तारूढ़ दल में असंतोष बढ़ गया है और सरकार पर लगातार आलोचना की जा रही है, जिससे विश्वास का संकट खड़ा हो गया है।

प्रचंड ने नवलपरासी जिले से बुधवार को यह बयान दिया कि उनकी पार्टी और सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के नेताओं के बीच नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत जारी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि ओली सरकार जल्द ही गिर जाएगी और नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी। इस बयान के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने गठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों कांग्रेस और एमाले के नेताओं की बैठक बुलाई, लेकिन इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता अनुपस्थित रहे, जिससे गठबंधन में दरार आने की संभावना जताई जा रही है।

इसके बावजूद, गृह मंत्री रमेश लेखक ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि गठबंधन में कोई दरार नहीं है और सभी दल सरकार चलाने में एकजुट हैं। वहीं, गुरुवार को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा ने पार्टी की बैठक आयोजित कर बताया कि कोई भी सरकार की आलोचना नहीं करेगा और जो मुद्दे हैं, उन्हें पार्टी के भीतर ही सुलझाया जाएगा। प्रधानमंत्री ओली ने भी पार्टी नेताओं की बैठक में इसी तरह के मतभेदों को सुलझाने का आश्वासन दिया।

#नेपाल, #प्रचंड, #नई_सरकार, #राजनीति, #नेपाल_राजनीति, #नेपाल_सरकार