सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल स्थित पं. सुंदर लाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षण संस्थान के सभागार में, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के विधि शिक्षण एवं शोध विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : विधिक पाठ्यक्रम” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर सहभागिता की।
इस अवसर पर भारतीय न्याय प्रणाली में पुनः भारतीयता के भाव को समृद्ध करने के लिए, विधिक पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में भारतीय ज्ञान परम्परा के समावेश की आवश्यकता एवं महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक अनिरुद्ध बोस, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद्र वर्मा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु एस के जैन, कार्यक्रम समन्वयक शशिरंजन अकेला एवं मोना पुरोहित सहित विविध विषयविद्, शिक्षाविद्, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरू, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
#NEP2020, #विधिक_पाठ्यक्रम, #कार्यशाला, #शिक्षा