सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैगनर ने यह फैसला चयनकर्ताओं की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें नहीं चुने जाने की जानकारी दिए जाने के बाद लिया है। वैगनर ने अपने संन्यास का ऐलान मंगलवार को न्यूजीलैंड टीम के चीफ कोच गैरी स्टीड के साथ प्रेस कांफ्रेंस में किया। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट ने उनसे पहले टेस्ट में टीम के साथ बने रहने का अनुरोध किया है।

चीफ कोच से पिछले हफ्ते की थी मुलाकात

37 साल के वैगनर ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड टीम के चीफ कोच गैरी स्टीड के साथ भेंट की थी। चीफ कोच ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में नहीं चुने जाने की पुष्टि की थी।

न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट खेल चुके हैं

वैगनर मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं। वे न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 64 मैच खेले हैं। जिसमें 3.13 की इकोनॉमी रेट से 260 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2012 वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 से 16 फरवरी तक हुए मैच में खेला था।

वैगनर ने संन्यास की घोषणा के बाद कुछ यादें भी शेयर कीं

संन्यास की घोषणा के बाद वैगनर ने मीडिया के साथ कुछ पुरानी यादें भी शेयर कीं। उन्होंने कहा 2014 में भारत के साथ पहली टेस्ट जीत, बारबाडोस में वेस्टइंडीज में न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज जीत, 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत को वह कभी नहीं भूलेंगे। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और भारत और इंग्लैंड के खिालफ पिछले साल टेस्ट में एक रन की जीत को कभी नहीं भूल पाएंगे।