मुंबई । कंटेस्‍टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस मॉडल नेहा मलिक जल्द ही बिग बॉस ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। वह अपनी खूबसूरती और शोख अदाओं से लोगों को रूबरू कराएंगी। नेहा मलिक मूल रूप से मध्‍य प्रदेश की हरदा की रहने वाली हैं। उनका जन्‍म 31 मई 1990 को हुआ है। 31 साल की नेहा मेडिकल की पढ़ाई की हैं। मॉडलिंग के दुनिया में आते ही नेहा मलिक को “अरब फैशन वीक” में तीसरी ‘सबसे खूबसूरत महिला’ के तौर पर पहचान बनाने में कामयाबी मिल चुकी है। नेहा मलिक इंडस्ट्री में अपने बोल्ड लुक और कर्वी फिगर के लिए जानी जाती हैं। नेहा अक्सर इंस्टाग्राम अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर वाहवाही लूटती रहती हैं। नेहा का इंस्टाग्राम इनकी बिकिनी, मोनोकोनी, शॉर्ट्स ड्रेस से भरा पड़ा है। नेहा फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए देखी जा चुकी हैं। इसके अलावा पंजाबी सॉन्‍ग ‘सख‍ियां’ से दर्शकों को दिलों पर छा जाने वाली नेहा मलिक की सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर इन्हें 2.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। नेहा मलिक पंजाबी म्यूजिक वीडियो के अलावा बॉलीवुड के कई सारे म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इतना ही इन्होंने पंजाबी सीरियल में काम किया है। बता दें ‎कि नेहा ‘मुसाफिर’, ‘गांधी फेर आ गया’ और ‘आई प्रॉमिस’ जैसी तीन फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। इस बार बिग बॉस ओटीटी में कुल 12 हैं। इस शो को करण जौहर पहली बार शूट कर रहे हैं और इस शों की 8 अगस्त से ओटीटी पर शुरुआत करेंगे। 9 अगस्त से दर्शक बिग बॉस ओटीटी सोमवार से शनिवार शाम 7:00 बजे तक देख सकते हैं।