बिलासपुर । मातृत्व शिशु अस्पताल के पैथो लैब में महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही , क्यों कि महिला का कोविड जांच किये बगैर प्रसव नही कराया जाएगा , जांच करने वाला कर्मचारी लैब में ताला लगाकर जिम चला गया था अन्य कर्मचारी भी कार्य से नदारद थे।
जिले में गर्भवती महिला एवं शिशुओं की बेहतर उपचार की व्यवस्था और संसाधनो के साथ पुरानी आरटीओ कार्यालय के जगह में 50 बिस्तरों वाली मातृत्व शिशु अस्पताल की बुनियाद रखी गई । ताकि गर्भवती महिलाओं का प्रसव बिना भटके आसानी से हो सके । किन्तु स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारी तथा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर – कर्मचारियों की बगैर-जिम्म्मेदारी का ख़ामियाजा गर्भवती महिलाओं को जि़न्दगी और मौत के बीच लाकर खड़ा कर रहा है। हालांकि अभी वर्तमान में सौ बिस्तरों से अधिक है । दुविधा यह है केलव बिस्टरों की संख्या बढ़ी सुविधाएं नही ।