आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आईपीएल 2024 को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर काफी तेज है। सभी टीमें अपनी रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की सूची जारी कर चुकी हैं। अब 19 दिसंबर को रिलीज़ और विश्व के चुंनिंदा खिलाड़ियों के ऊपर दुबई में आयोजित मिनी ऑक्शन (IPL Auction) में बोली लगाई जाएगी।
इसी बीच अनुमान है कि एक खिलाड़ी के पीछे नीता अंबानी, प्रीति जिंटा और काव्या मारन अपना पर्स खाली कर सकती हैं। जी हां, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मारन और मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी को खरीदने के लिए आपस भिड़ सकती हैं।
इस खिलाड़ी के ऊपर होगी पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के ऑक्शन में भारतीय मूल के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है, जो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। खासतौर पर पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए ऑक्शन (IPL Auction) में भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो सकती हैं।
रचिन विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ – साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं और वो आईपीएल में काफी कारगार साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि फ्रेंचाइजियां उनके पर कोई भी कीमत खर्च करने में हिचकिचाहट नहीं करेंगी।
रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में मचाया था धमाल
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इस युवा खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया। 23 साल के रचिन ने अपनी बेहतरीन बैटिंग से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने टूर्नामेंट में 3 शतकों और 2 अर्धशतकों की सहायता से 578 रन बनाए हैं और वे टूर्नामेंट के चौथे टॉप रन स्कोरर रहे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और 5 विकेट झटके।
आपको बता दें कि ऑक्शन (IPL Auction) के लिए मुंबई इंडियन के पर्स में 15.75 करोड़ रूपए शेष हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ और पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़ की पर्स वैल्यू शेष है।