भोपाल।  मध्यप्रदेश ग्वालियर की नीरू सिंह ज्ञानी को मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल ) में निदेशक मनोनीत किया गया है। एमडीएल में नीरू सिंह ज्ञानी के साथ हैदराबाद मल्लिकार्जुन राव और गुजरात के संभू प्रसाद तुंडिया को भी नियुक्त किया गया है। एमडीएल कंपनी भारत सरकार सुरक्षा मंत्रालय का सार्वजनिक उपक्रम है, जो समुद्री जहाज और पनडुब्बी का निर्माण करता है।

नीरू सिंह ज्ञानी पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की निदेशक के रूप में कार्यरत है। निदेशक के साथ वे एमडीएल का कार्य भी देखेंगी। उन्होंने मुंबई स्तिथ एमडीएल कार्यलय पहुँचकर अपना पदभार संभाला और प्रथम निदेशक के रूप में बैठक में हिस्सा लिया। वे (एमडीएल) द्वारा आयोजित निदेशक मंडलों की बैठकों में समय-समय पर भाग लेंगी। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए रहेगा।