आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नीना गुप्ता की मां नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी हिंदी फिल्मों में काम करें। नीना की मां को हिंदी फिल्में पसंद नहीं थीं। वो अंग्रेजी सिनेमा को ज्यादा तवज्जो देती थीं। हालांकि नीना को हिंदी फिल्मों में ही काम करना था।
नीना के मुताबिक, जब उन्होंने अपने आप को पहली बार बिग स्क्रीन पर देखा तो सोच लिया कि उन्हें सिर्फ यही काम करना है। नीना ने यह भी कहा कि जब वो कॉलेज में थीं तो उन्हें मर्दों के रोल मिलते थे, क्योंकि वो काफी ज्यादा लंबी थीं। हालांकि वो हमेशा से हीरोइन का रोल करना चाहती थीं..
खुद को बड़े स्क्रीन पर देखा तो गोल क्लियर कर लिया
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नीना गुप्ता ने एक इवेंट में कहा- मेरी मां हिंदी सिनेमा को उस नजरिए से नहीं देखती थीं। वो सिर्फ अंग्रेजी सिनेमा को महत्व देती थीं। हालांकि जब मैंने पहली 1982 में फिल्म आधारशिला में खुद को बड़े पर्दे पर देखा तो सोच लिया कि कोई कुछ भी कहे, मुझे बस यही करना है।
मर्दो वाले रोल मिलते थे, लेकिन हमेशा से हीरोइन बनना चाहती थीं
नीना ने कहा कि शुरुआत में वो सिर्फ थिएटर तक ही रहना चाहती थीं। इसी हिसाब से उन्हें रोल्स भी मिलते थे। उन्होंने कहा- कॉलेज में मुझे मर्दों वाले किरदार मिलते थे। वहां मौजूद लड़कियों में मैं सबसे लंबी थी।
हालांकि मुझे फीमेल किरदार करने का मन करता था। मैं यह बात डायरेक्टर से कह नहीं पाती थी। मैं हीरोइन वाले डायलॉग्स का घर पर रिहर्सल करती थी। इस दौरान मुझे लगता था कि मैं उनसे (ड्रामा में काम करने वाली हीरोइन) बहुत बेहतर हूं।
नीना गुप्ता ने लगभग 44 फिल्मों में काम किया है। पिछले चार-पांच सालों से उनका काम काफी शानदार रहा है।
टैलेंट को देखते हुए नीना को असल पहचान अब मिली
नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। शायद शुरुआती दौर में उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी, जो आज के वक्त मिली है। उन्होंने बधाई हो, पंचायत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसे कुछ शानदार प्रोजेक्ट में काम किया है।
80 के दशक में नीना, विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। 1989 में उन्होंने मसाबा को जन्म दिया।
नीना की पर्सनल लाइफ हमेशा मुसीबतों में रही। वे बिना शादी के वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्हें समाज की खरी-खरी भी सुननी पड़ी थी। हालांकि, नीना ने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दी। विवियन और नीना से बेटी मसाबा का जन्म हुआ।